Giridih News :लक्षणटुंडा से प्रेमटांड़-बरमसिया तक जानेवाला मुख्य ग्रामीण मार्ग बदहाल

Giridih News :डुमरी प्रखंड के लक्षणटुंडा से प्रेमटांड़ और बरमसिया तक जानेवाला मुख्य ग्रामीण मार्ग वर्षों से बदहाल स्थिति में है. इससे ग्रामीणों को सड़क पर बने ऊबड़-खाबड़ रास्ते और पगडंडी जैसे रास्ते पर चलने को विवश होना पड़ रहा है, यह मार्ग विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचने का एकमात्र जरिया है.

By PRADEEP KUMAR | July 27, 2025 10:49 PM
an image

जलजमाव और फिसलन भरे रास्ते में गिरकर घायल होते हैं लोगडुमरी प्रखंड के लक्षणटुंडा से प्रेमटांड़ और बरमसिया तक जानेवाला मुख्य ग्रामीण मार्ग वर्षों से बदहाल स्थिति में है. इससे ग्रामीणों को सड़क पर बने ऊबड़-खाबड़ रास्ते और पगडंडी जैसे रास्ते पर चलने को विवश होना पड़ रहा है, यह मार्ग विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचने का एकमात्र जरिया है. प्रत्येक दिन उक्त सड़क से स्कूल आने जाने को लेकर छात्र-छात्राएं जर्जर मार्ग से होकर स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र जाते हैं, जिससे उन्हें रोजमर्रा के जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. खासकर बरसात के मौसम में स्थिति और भयावह हो जाती है. कीचड़, जलजमाव और फिसलन के कारण बच्चे रास्ते में फिसलकर गिर जाते हैं, जिससे उनके कपड़े गंदे हो जाते हैं या चोट लग जाती है. इससे न केवल उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है, बल्कि वे चोटिल भी हो जाते हैं.

बीमार को खाट पर टांगकर ले जाते हैं अस्पताल

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version