Giridih News : गिरिडीह जिले में शुक्रवार को भीषण गर्मी से जनजीवन काफी प्रभावित रहा. यहां तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. सुबह से ही तेज धूप और गर्म हवा ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया. दोपहर होते-होते तो सड़कों और बाजारों में सन्नाटा छा गया. तेज गर्मी की वजह से लोग जरूरी कामों को छोड़ कर घरों में रहने को मजबूर हो गये. शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर आम दिनों की तरह भीड़ नहीं दिखी. कई दुकानदारों ने दोपहर में दुकानें बंद रखीं या फिर शटर आधा गिरा दिया. कड़ी धूप से बचाव को लेकर लोग छाता तो कई युवतियां सर पर दुपट्टा ओढ़े हुए अपना बचाव करते हुए नजर आये. लोगों ने गर्मी से बचने के लिए अपनी दिनचर्या में बदलाव किया है. सुबह जल्दी काम निबटाने और शाम को ही बाहर निकलने की प्रवृत्ति लोग अपना रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें