
जमुआ पुलिस ने गुरुवार को मारपीट के आरोपी सुनील मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तारा गांव की विवाहिता सुनीता देवी पति छतर मंडल ने जमुआ थाना में पड़ोसी सुनील मंडल पर कई गंभीर आरोप लगाया था. महिला का पति भी सुनील के व्यवहार से आक्रोशित था. सुनील मंडल, गोपाल मंडल, रामेश्वर मंडल और तीनों की पत्नियों ने उसके पति व पुत्र पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया था. मना करने पर उसके साथ भी मारपीट की गयी थी. इसी आरोप में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है