Giridih News : कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व ने तीन माह के लिए सांगठनिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. प्रखंड पर्यवेक्षकों को जून माह तक के लिए सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करना है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने प्रखंड स्तर पर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. पर्यवेक्षकों को जिन प्रखंडों की जिम्मेदारी मिली है कि वह प्रखंड अध्यक्ष व कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठन सशक्तीकरण पर चर्चा करें. प्रखंड में पार्टी की स्थिति, इसकी समीक्षा व पार्टी विस्तार पर मंत्रणा भी करनी है. के राजू के कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बनने के बाद से पार्टी जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने की योजना पर काम शुरू किया है.
संबंधित खबर
और खबरें