बुधवार को आंधी के दौरान अलकापुरी पचंबा में पेड़ गिरने से चार लोग हुए थे घायल बुधवार की शाम आयी तेज आंधी से पेड़ गिरने से घायल एक और महिला ने गुरुवार को दम तोड़ दिया. पचंबा थाना क्षेत्र के अलकापुरी चौक के पास आम का पुराना पेड़ गिरने से दबकर घायल हुई दूसरी महिला पिंडाटांड़ पंचायत के मगहिया गांव निवासी एतवारी महतो की 51 वर्षीय पत्नी रधिया देवी शहर के एक निजी नर्सिंग में इलाजरत थी. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. वह अलकापुरी चौक के समीप सब्जी बेच रही थी. आंधी-पानी से बचने के लिए चार लोग पेड़ के नीचे चले आये. इसी दौरान अचानक पेड़ गिर गया और चारों इसकी चपेट में आ गये. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पचंबा पुलिस की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. निजी नर्सिंग होम में चल रहा था इलाज इलाज के दौरान चंदनडीह की सोमारी देवी (45) की मौके पर ही मौत हो गयी थी. अन्य घायलों को भर्ती कर लिया गया था. बुधवार की आधी रात को रधिया देवी की तबीयत अचानक काफी बिगड़ गयी. इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया. चिकित्सकों की कोशिश के बावजूद गुरुवार सुबह उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.
संबंधित खबर
और खबरें