पेड़ से दबकर घायल हुई दूसरी महिला की अस्पताल में मौत

Giridih News :बुधवार की शाम आयी तेज आंधी से पेड़ गिरने से घायल एक और महिला ने गुरुवार को दम तोड़ दिया. पचंबा थाना क्षेत्र के अलकापुरी चौक के पास आम का पुराना पेड़ गिरने से दबकर घायल हुई दूसरी महिला पिंडाटांड़ पंचायत के मगहिया गांव निवासी एतवारी महतो की 51 वर्षीय पत्नी रधिया देवी की मौत हो गयी.

By PRADEEP KUMAR | May 22, 2025 11:25 PM
an image

बुधवार को आंधी के दौरान अलकापुरी पचंबा में पेड़ गिरने से चार लोग हुए थे घायल बुधवार की शाम आयी तेज आंधी से पेड़ गिरने से घायल एक और महिला ने गुरुवार को दम तोड़ दिया. पचंबा थाना क्षेत्र के अलकापुरी चौक के पास आम का पुराना पेड़ गिरने से दबकर घायल हुई दूसरी महिला पिंडाटांड़ पंचायत के मगहिया गांव निवासी एतवारी महतो की 51 वर्षीय पत्नी रधिया देवी शहर के एक निजी नर्सिंग में इलाजरत थी. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. वह अलकापुरी चौक के समीप सब्जी बेच रही थी. आंधी-पानी से बचने के लिए चार लोग पेड़ के नीचे चले आये. इसी दौरान अचानक पेड़ गिर गया और चारों इसकी चपेट में आ गये. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पचंबा पुलिस की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. निजी नर्सिंग होम में चल रहा था इलाज इलाज के दौरान चंदनडीह की सोमारी देवी (45) की मौके पर ही मौत हो गयी थी. अन्य घायलों को भर्ती कर लिया गया था. बुधवार की आधी रात को रधिया देवी की तबीयत अचानक काफी बिगड़ गयी. इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया. चिकित्सकों की कोशिश के बावजूद गुरुवार सुबह उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version