सरिया में सरकारी चिकित्सा सुविधा का है लोगों को इंतजार
सरिया प्रखंड में चिकित्सा व्यवस्था का है घोर अभाव
संवेदक ने विभाग को हैंडओवर कर दिया है : चिकित्सा प्रभारी
इस संबंध में सरिया के चिकित्सा प्रभारी डॉ रजनीकांत ने बताया कि संवेदक निरंजन राय द्वारा अनुमंडल अस्पताल भवन के संपूर्ण निर्माण (इंस्ट्रूमेंट युक्त) के बाद अप्रैल महीने में ही विभाग को हैंडओवर कर दिया गया है. उपायुक्त की अनुशंसा के बाद सिविल सर्जन द्वारा चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों की बहाली करवारकर अविलंब इसे प्रारंभ किया जाएगा,.जिसका लाभ स्थानीय लोग ले सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है