Giridih News : बगोदर थाना क्षेत्र के मंझलाडीह स्थित मंदिर के समीप बेहोशी की हालत में एक किशोरी को बगोदर पुलिस ने बरामद किया है. बताया जाता है कि जिला परिषद सदस्य दुर्गेश कुमार ने मंझलाडीह मंदिर रोड के किनारे पड़ी किशोरी को देखा. किशोरी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थी.उसे इलाज के लिए अन्य लोगों के सहयोग से बगोदर ट्रामा सेंटर ले जाया गया. वहीं जिप सदस्य दुर्गेश कुमार ने इसकी सूचना बगोदर पुलिस को दी. अस्पताल में चिकित्सकों ने किशोरी की जांच की. चिकित्सा प्रभारी डॉ विनय कुमार ने बताया कि उक्त किशोरी के मुंह से फिनाइल की दुर्गंध आ रही थी. लगता है किशोरी ने किसी बात से आहत होकर फिनाइल पी ली. इधर, किशोरी ने पूछताछ में बताया कि वह हरियाणा के हिसार जिले की रहनेवाली है. वह बोकारो के बीटीपीएस में अपने रिश्तेदार के यहां आयी है. इधर, बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने भी किशोरी से पूछताछ की और बोकारो बीटीपीएस में उसके रिश्तेदारों को सूचना दी. इसके बाद उसके रिश्तेदार पहुंचे. बगोदर पुलिस ने परिजनों से मामले को लेकर पूछताछ की है. हालांकि किशोरी नशे की हालत में बगोदर कैसे पहुंची, यह स्पष्ट नहीं हो पाया. थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी ने किसी बात से आहत होकर यह कदम उठाया है. पुलिस ने जरूरी पूछताछ के बाद किशोरी के उसके रिश्तेदारों को सौंप दिया.
संबंधित खबर
और खबरें