Giridih News :तिसरी थाना क्षेत्र के भंडारी गांव की महिला रेखा देवी (34) ने अपने भैंसुर अशोक राणा, गोतनी चंचला देवी, सास कमला देवी व गौतम राणा पिता अशोक राणा पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है. रेखा ने शुक्रवार को तिसरी थाना में इस संबंध में आवेदन दिया है. कहा है कि पिछले गुरुवार की रात देर शाम को उसके भैंसुर अशोक राणा गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर उक्त सभी लोग मिलकर मारपीट करने लगे. कहा कि हम अपने ससुर मुंशी बढ़ई की सेवा करते हैं. उस पर भी वे लोग हमें तंग करते हैं. पहले भी हमारे साथ मारपीट कर चुके हैं. कहा कि मेरे पति बिनोद राणा बाहर रहते हैं. वह अपनी बेटी के साथ घर पर रहआ है. भैंसुर ने लाठी से सिर पर प्रहार कर दिया. तिसरी पुलिस ने पहले उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा और फिर कार्रवाई का आश्वासन दिया.
संबंधित खबर
और खबरें