Giridih News : हत्या के आरोपी प्रेमी को गांडेय पुलिस ने मंगलवार को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव से गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया. आरोपी 22 वर्षीय बीनूलाल मरांडी (पिता साहेब राम मरांडी) के विरुद्ध गांडेय थाना में युवती की हत्या को लेकर कांड संख्या 42/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया था. बताया जाता है कि देवघर जिला अंतर्गत देवीपुर थाना क्षेत्र के टूंबो गांव निवासी मुन्नुलाल सोरेन की 20 वर्षीय पुत्री सरिता सोरेन का शव 17 अप्रैल 2024 को गांडेय थाना क्षेत्र के फुलजोरी हॉल्ट के समीप रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया था. सरिता बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी बीनूलाल मरांडी से प्रेम करती थी और दोनों कुछ दिनों से बरियारपुर में रह रहे थे. घटना के एक दिन पूर्व दोनों टूंबाे गये थे. वहां से बरियारपुर लौट गये, पर दूसरे दिन सुबह फुलजोरी हाल्ट के समीप रेलवे ट्रैक पर युवती का क्षत विक्षत शव मिला. बताया कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी आरोपी युवक बीनूलाल मरांडी युवती से प्रेम करता था, लेकिन वह युवती से शादी के लिए राजी नहीं था. इसके परिणाम स्वरूप युवती ने फुलजोरी हाल्ट के समीप रेलवे पटरी पर अपनी जान दे दी. घटना को लेकर युवती के परिजनों के आवेदन पर गांडेय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. मंगलवार को गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें