Giridih News : पंचायत सचिवालय में चोरी का उद्भेदन, एक गिरफ्तार
Giridih News : चुराये गये कंप्यूटर सेट व प्रिंटर बरामद
By OM PRAKASH RAWANI | July 29, 2025 11:00 PM
Giridih News : पचंबा थाना क्षेत्र के तेलोडीह स्थित पंचायत सचिवालय में पिछले दिनों कंप्यूटर सेट व प्रिंटर चोरी का पचंबा पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. मंगलवार को दोपहर पचंबा थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मामले में तेलोडीह इलाके के कोड़वाडीह के रहने वाले शहादत अंसारी के 34 वर्षीय पुत्र असगर अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. उसकी निशानदेही पर चुराये गये कंप्यूटर सेट व प्रिंटर को बरामद कर लिया गया है. पचंबा इंस्पेक्टर मंटू कुमार व थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि 27 जुलाई की रात तेलोडीह पंचायत सचिवालय से कंप्यूटर सेट व प्रिंटर चोरी कर ली गयी थी. मुखिया सब्बीर आलम ने इस संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
गिरिडीह एसपी ने गठित की थी टीम
इस मामले में गिरिडीह पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने पचंबा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था. एसपी के निर्देश के बाद गठित टीम ने तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर अनुसंधान शुरू किया. पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी अपने घर में ही छिपा हुआ है. पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी के घर पर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार किया. आरोपी की निशानदेही पर चुराये गये कंप्यूटर के सीपीयू, मॉनिटर, की-बोर्ड, माउस और प्रिंटर बरामद किया गया. छापेमारी टीम में पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार, एएसआइ रंजय कुमार, हवलदार रामदेव यादव, आरक्षी रामरूप करमाली व आरक्षी रविंद्र प्रसाद शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .