Giridih News : खर्चीली शादियों से दूर बगोदर के प्रसिद्ध हरिहरधाम मंदिर में वैवाहिक लग्न शुरू होते ही शादी ब्याह करने वालों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी है. हरिहरधाम मंदिर पूजा पाठ के अलावा शादी-ब्याह कार्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध माना जाता है. यहां राज्य के अलावा देश के विभिन्न कोने से भी लोग शादी-विवाह के लिए पहुंचते हैं. इस वर्ष में शुरू हुए वैवाहिक लग्न में बगोदर की हरिहरधाम मंदिर में अब-तक सौ शादियां हो चुकीं हैं. अप्रैल माह में अभी तक 20 विवाह हुए हैं. विवाह के लिए प्रतिदिन भीड़ उमड़ रही है. इधर, लोगों की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में कई दुकानें भी सज गयीं हैं. यह स्थानीय लोगों के रोजगार का एक साधन है. वहीं, मंदिर और आसपास मैरेज हॉल भी बुक हैं. मंदिर परिसर में बच्चों के मनोरंजन के लिए कई तरह के झूले लगे हैं. भीड़ से यहां मेले का नजारा बना रहता है.
संबंधित खबर
और खबरें