Giridih News: बगोदर चौक-चौराहे पर नहीं है सीसीटीवी कैमरा, घटना के बाद परेशानी

Giridih News: बगोदर में आपराधिक घटना को रोकने और उद्भेदन में सीसीटीवी कैमरा नहीं होने से परेशानी हो रही है. बगोदर चौराहे से लेकर यूको बैंक की सड़क पर एक भी सीसीटीवी कैमरा नही हैं. इसका लाभ अपराधी उठा रहे हैं.

By MAYANK TIWARI | May 11, 2025 1:07 AM
an image

चोरी और छिनतई जैसी घटनाएं लगातार हो रही हैं. बगोदर बाजार, बैंक, भीड़ वाले बगोदरडीह के हाट बाजारों में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. भीड़ वाले इलाके में सीसीटीवी कैमरा लगाने के प्रति ना तो पुलिस और जनप्रतिनिधि गंभीर हैं. हाल में हुई घटनाओं को देखते हुए स्थानीय लोगों ने पुरानी जीटी रोड पर सीसीटीवी कैमरे को लगाने की मांग की है.

बाइक चोरी व छिनतई की घटना बढ़ी

बीते सितंबर-अक्तूबर में बगोदर बाजार में एसबीआई एटीएम के पास से विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के चौथा गांव के अरुण यादव की ग्लैमर बाइक की चोरी हुई थी. वहीं, औरा हाट से भी बाइक चोर ले गये. इन दोनों घटना का उद्भेदन नहीं हुआ. इधर, पिछले तीन दिनों के दौरान बगोदर इलाके में दो अलग-अलग जगहों पर रुपये की चोरी और छिनतई की घटना घटी. बगोदर चौराहे से कुछ दूरी पर माहुरी के सुनील कुमार की बाइक की डिक्की से दो लाख की चोरी हुई. इसके ठीक दूसरे दिन गुरुवार को भी टेंपो से जा रही महिला की रुपये से भरी थैली को बाइक सवार उचक्कों ने उड़ा लिया. सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के कारण अभी तक घटना का उद्भेदन अभी तक नहीं हुआ. इसके अलावा अटका, औंरा के ग्रामीण भीड़ वाली जगहों पर चोरी होती है, लेकिन सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से इसकी छानबीन में परेशानी होती है.

सीसीटीवी कैमरे ले गये चोर

मालूम रहे कि वर्ष 2016 में विधायक नागेंद्र महतो ने बगोदर थाना से लेकर बगोदर बाजार और चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया था. इसकी मॉनीटरिंग बगोदर थाना से होती थी. इससे समूचे बगोदर बाजार की गतिविधि पर नजर रखी जाती थी. दो- तीन साल तक व्यवस्थित रहने के बाद सभी कैमरे गायब हो गये. सभी कैमरों की चोरी हो गयी. इस संबंध थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि बैंकों और दुकानदारों से सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए प्रयास कराया जायेगा, ताकि लोग सुरक्षित रहें और घटना के उद्भेदन में आसानी हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version