Giridih News :रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं : सुदिव्य कुमार सोनू

Giridih News :वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सह समाजसेवी रहे नरेंद्र सिन्हा छोटन की पुण्यतिथि पर नरेंद्र सिन्हा मेमोरियल फाउंडेशन ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शहरी क्षेत्र के बरमसिया स्थित नरेंद्र सिन्हा चिल्ड्रेन पार्क में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. सर्वप्रथम मंत्री सहित उपस्थित लोगों ने स्व. नरेंद्र सिन्हा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

By PRADEEP KUMAR | July 27, 2025 10:18 PM
feature

नरेंद्र सिन्हा की पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सह समाजसेवी रहे नरेंद्र सिन्हा छोटन की पुण्यतिथि पर नरेंद्र सिन्हा मेमोरियल फाउंडेशन ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शहरी क्षेत्र के बरमसिया स्थित नरेंद्र सिन्हा चिल्ड्रेन पार्क में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. सर्वप्रथम मंत्री सहित उपस्थित लोगों ने स्व. नरेंद्र सिन्हा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान वक्ताओं ने स्व. सिन्हा द्वारा समाज के प्रति किये गये कार्यों के बारे में विस्तार से जिक्र किया. इस शिविर में कई लोगों ने रक्तदान कर स्व. सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है. उन्होंने कहा कि रक्तदान किसी के जीवन को बचाने का सरल और सहज उपाय है. आज नरेंद्र सिन्हा मेमोरियल फाउंडेशन के द्वारा यह शिविर लगाया गया है जोकि सराहनीय है.

जरूरतमंदों के लिए 26 यूनिट रक्त हुआ संग्रह : अजय

मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष सह कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजय कुमार सिन्हा मंटू ने बताया कि स्व. नरेंद्र सिन्हा उनके छोटे भाई थे. उन्होंने कहा कि हर वर्ष उनकी जयंती एवं पुण्यतिथि के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. जरूरतमंदों के लिए ब्लड की व्यवस्था करा उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. उन्होंने बताया कि शिविर में 26 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ है. मौके पर इनके अलावे सतीश कुंदन, राकेश सिन्हा, अंजनी सिन्हा, विकास सिन्हा, रेड क्रॉस के पदाधिकारी अरविंद कुमार, मदनलाल विश्वकर्मा, राकेश बंटी, साहिल सिन्हा, शिवम श्रीवास्तव, सुमित कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version