बिष्णुटीकर में भाकपा माले गावां व तिसरी दोनों प्रखंड के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक सोमवार को हुई. मुख्य रूप से पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे. इसमें 22 जून को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के आवास के पास एपवा द्वारा नाइजर में फंसे भारतीय मजदूरों की सकुशल वापसी को लेकर मांग पत्र सौंपे जाने की रणनीति बनायी गयी. तीन जुलाई को ट्रैक्टर व बालू मार्च, 10 जुलाई को पावर ग्रिड के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना तथा इसके अलावा गावां व तिसरी में लोकल सम्मेलन करने पर चर्चा हुई. राजकुमार यादव ने कहा कि जनसमस्याओं को ले पार्टी आंदोलन करेगी. कहा कि क्षेत्र बालू डंप नहीं किया गया है. इसके बावजूद जिला प्रशासन गाड़ी को पकड़ रहा है. स्थानीय लोगों का मकान बनाने में परेशानी हो रही है. अबुआ व प्रधानमंत्री आवास के लाभुक कठिवाई झेल रहे हैं. बगैर वैकल्पिक व्यवस्था के बालू उठाव पर रोक लगाना सरासर अन्याय है. यहां के सांसद-विधायक मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. दो वर्षों से गदर पावर हाउस बनकर तैयार है, लेकिन इसे चालू नहीं किया जा सका है. इन मुद्दों को ले पार्टी आंदोलन करेगी. बैठक की अध्यक्षता तिसरी सचिव मुन्ना राणा व संचालन गावां सचिव सकलदेव यादव ने किया. बैठक में जिला कमेटी सदस्य नागेश्वर यादव, जयनारायण यादव, मंटू शर्मा, जिप सदस्य पवन चौधरी, सुनील दास, इंद्रदेव यादव,अभिमन्यु यादव, अशोक यादव, कन्हाई राम, सुधीर भुईयां, संजय दास, गांधी यादव आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें