Giridih News :इस बार अच्छी बारिश से अधिक पैदावार की उम्मीद, बचे हुए किसानों ने शुरू की धनरोपनी
Giridih News :पिछले एक महीने से हो रही बारिश के बीच अधिकांश किसानों ने धनरोपनी कर ली है. लेकिन कई किसानों के बिचड़े बारिश के चलते गल गये, लिहाजा उनको नुकसान उठाना पड़ा. हालांकि इसके बावजूद ऐसे किसान नयी उम्मीद के साथ पूरे जोश से खेती बाड़ी में जुट गये हैं. बचे हुए किसानों ने अब खेतों में धनरोपनी का कार्य शुरू कर दिया है.
By PRADEEP KUMAR | July 28, 2025 10:26 PM
जिले में धनवार प्रखंड सबसे आगे, 83% धनरोपनी कार्य पूरा, 50 प्रतिशत के साथ बगोदर सबसे पीछे
पिछले एक महीने से हो रही बारिश के बीच अधिकांश किसानों ने धनरोपनी कर ली है. लेकिन कई किसानों के बिचड़े बारिश के चलते गल गये, लिहाजा उनको नुकसान उठाना पड़ा. हालांकि इसके बावजूद ऐसे किसान नयी उम्मीद के साथ पूरे जोश से खेती बाड़ी में जुट गये हैं. बचे हुए किसानों ने अब खेतों में धनरोपनी का कार्य शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि इस वर्ष भी रोहिणी नक्षत्र के बाद से लगातार बारिश हो रही है, इस कारण कई किसानों के बिचड़े सड़ गये. हालांकि किसानों ने हार नहीं मानी और किसी से खेत में अच्छरा लगाया, तो किसी ने टांड़ में ही धान की बुआई कर दी. प्यारी सिंह, नरेश वर्मा, अनवर अंसारी, सुरेश सिंह, रहमान अंसारी आदि किसानों ने बताया कि लगातार बारिश से बेहतर फसल हो सकती है. इस कारण वे खेती बाड़ी में ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. जिले में सबसे ज्यादा धनवार प्रखंड में 83% धनरोपनी हो चुकी है. इसके बाद देवरी व गांडेय में 80% रोपनी हुई है, जबकि सबसे कम बगोदर में 50% धनरोपनी हुई है.
लगातार बारिश से मकई, मूंग व अरहर की खेती प्रभावित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .