बेंगाबाद-मधुपुर एनएच मुख्य मार्ग बिशनपुर मोड़ के पास शनिवार की रात अनियंत्रित होकर एक बाइक चालक गिर गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बेंगाबाद के एक निजी अस्पताल के बाद गिरिडीह ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
By MAYANK TIWARI | May 12, 2025 12:37 AM
दूसरा हादसा गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर कुशमाहा और बुधुडीह के समीप हुई. इसमें अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के पिठवाडीह गांव के 27 वर्षीय सुरेश तुरी ने दम तोड़ दिया. वहीं उसका साथी घायल है. दोनों गांडेय में एक शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. इसके बाद तीसरा हादसा देवरी थाना क्षेत्र के नेकपुरा गांव के पास हुई. इसमें बजगुंदा मिस्त्री टोला (जलखरियोडीह) निवासी अवध किशोर राणा 45 वर्ष की मौत हो गयी. वह अपनी बेटी की शादी में कन्यादान की रस्म पूरी कर जमुआ प्रखंड के पोबी गांव से घर लौट रहा था.
बिशनपुर मोड़ के पास शनिवार की रात अनियंत्रित होकर गिरा युवक
बाइक पर बैठा उसका साथी हुआ फरार, पुलिस ने बुलायी एंबुलेंस
दूसरे हादसा गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर, जामताड़ा के युवक की मौत
गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर कुशमाहा और बुधुडीह के समीप बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान 27 वर्षीय सुरेश तुरी के रूप में की गई, जो जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के पिठवाडीह गांव का निवासी बताया जा रहा है. बताया जाता है कि सुरेश तुरी अपने एक साथी के साथ गांडेय में किसी शादी समारोह में शामिल होने आया था. वहां से घर लौटने के क्रम में कुशमाहा बुधुडीह के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही सुरेश की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक घायल हो गया. घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीण जुटे ओर इसकी सूचना मरगोमुंडा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना मरगोमुंडा थाना प्रभारी तरुण बाखला ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
तीसरा हादसे में जलखरियोडीह के एक व्यक्ति की मौत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .