पचंबा थाना क्षेत्र के गिरधरचक गांव में रविवार देर रात शादी समारोह के दौरान निमंत्रण में नहीं बुलाये जाने पर गांव के ही कुछ लोगों ने जिसके यहां शादी थी उस परिवार के तीन लोगों को बुरी तरह से पीट दिया. इसमें इस्माइल मियां, सद्दाम अंसारी और एम अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद तीनों को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया, यहां उनका उपचार चल रहा है. परिजनों के अनुसार गांव में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान लिमिटेड लोगों को को ही निमंत्रण दिया गया था, लेकिन गांव के कई लोग समूह में पहुंचे और कहने लगे कि हमें क्यों नहीं बुलाया, इसके बाद उन्होंने विवाद को हंसक रूप देते हुए इस्माइल मियां, सद्दाम अंसारी और एम अंसारी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को लेकर पचंबा थाना में आवेदन दिया गया है. पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें