Giridih News : बगोदर के हरिहरधाम में आज से उमड़ेंगे श्रद्धालु

Giridih News : मंदिर में कीमती आभूषण पहन नहीं आयें महिलाएं : प्रबंधक

By MANOJ KUMAR | July 10, 2025 4:00 AM
an image

Giridih News : गिरिडीह जिले के बगोदर स्थित हरिहरधाम मंदिर में व्यापक तैयारी की गयी है. शुक्रवार से शुरू हो रहे सावन को लेकर 65 फीट ऊंचे हरिहरधाम मंदिर में साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. शिव भक्तों को जलाभिषेक के लिए परेशानी ना हो, इसके लिए कमेटी ने पुख्ता व्यवस्था की है. हरिहरधाम मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक भीम यादव ने बताया कि हरिहरधाम में सालों भर शंकर भगवान की पूजा की जाती है. लेकिन, भगवान शंकर का प्रिय महीना सावन को देखते हुए व्यापक तैयारी की गयी है. सावन में प्रतिदिन चार प्रहर भगवान शंकर की पूजा के साथ अभिषेक किया जायेगा. सोमवारी की विशेष व्यवस्था की गयी है. उन्होंने जलाभिषेक के लिए पहुंचने वाली महिलाओं से सतर्क रहने की अपील की. कहा कि कीमती आभूषण पहनकर महिलाएं मंदिर नहीं आयें. इसके अलावा बगोदर के गुप्तेश्वर धाम, थाना शिव मंदिर, बगोदरडीह व मंझलाडीह शिवालय समेत विभिन्न शिव मंदिरों में सावन की विशेष तैयारी की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version