गिरिडीह-गांडेय मुख्य सड़क पर बेरगी के पास घटी घटना गिरिडीह-गांडेय मुख्य सड़क पर रविवार रात हुए सड़क हादसे में युवक के गंभीर होने पर सोमवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने बेरगी गांव के समीप रोड जाम कर वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. साथ ही घायल के इलाज में हो रहे खर्च देने की मांग की. ग्रामीणों का कहना था कि हादसे के बाद वाहन चालक घायल युवक को छोड़कर फरार हो गया. जबकि वाहन मालिक की जिम्मेदारी बनती है कि वह पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता करे. कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है, तब तक वे जाम नहीं हटायेंगे. सूचना पर मुफस्सिल थाना पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास करने लगी. पुलिस अकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे. करीब दो घंटे तक रोड जाम के कारण गिरिडीह-गांडेय मुख्य मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. इससे लोगों को परेशानी हुई. पुलिस के मदद के आश्वासन पर ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त किया.
संबंधित खबर
और खबरें