बेंगाबाद-मधुपुर एनएच पर फिटकोरिया मोड़ के पास रविवार की सुबह ट्रक संख्या एमएच 22 एएन 4933 अनियंत्रित होकर पलट गयी. ट्रक के पलटने से चालक गंघायल हो गया. सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल चालक को एनएच के एंबुललेंस से सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि ट्रक सिलीगुड़ी से झाड़ू बनाने वाले राॅ मैटेरियल को लेकर रांची जा रहा थी. फिटकोरिया मोड़ के पास ट्रक का ब्रेक फेल होने के कारण सड़क किनारे खेत में जा गिरा. ट्रक में लदा सामान पानी से भीग गया है. चालक ने घटना की जानकारी ट्रक मालिक को दे दी है. पुलिस ने ट्रक की सुरक्षा के लिए चौकीदार को तैनात कर दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें