आवेदन के आधार पर जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राधिका रविदास व देवानंद रविदास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. कहा कि शेष आरोपियों का जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. आवेदन में लक्ष्मण ने कहा था कि शनिवार शाम को मेरे पिता अपने पुत्र रंजीत रंजन दास के साथ अपना खेत को देखकर घर लौट रहे थे. इस दौरान सभी आरोपियों ने एक मजमा बनाकर मेरे पिता को घेर लिया और मेरे पिता के साथ धक्का-मुक्की गाली-ग्लौज करने लगा और धमकी देने लगा कि मेरे हिस्से की जमीन पर चढ़ने के हिम्मत कैसे किया.
संबंधित खबर
और खबरें