जमुआ थाना क्षेत्र चुंगलो से दो बाइक से छह युवक पहुंचे थे रांगामाटीजमुआ पुलिस को बुधवार रात को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुरुवार को खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने जमुआ थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि बुधवार की रात जमुआ थाना क्षेत्र के रांगामाटी के इंद्रदेव कुमार वर्मा ने जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार को सूचना दी कि उनके घर पर आधा दर्जन लोग उसके छोटे भाई मणिलाल वर्मा पर मारने की नीयत से हमला कर दिया है. ग्रामीणों से लगातार फोन पर इस तरह की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सदल-बल रांगामाटी गांव पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से चुंगलो के दो युवकों रितेश पांडेय (19) व अनिमेष पांडेय (20) को पकड़ लिया. उनके पास से एक देशी कट्टा भी मिला. पुलिस को दो बाइक संख्या जेएच 11 एजे 8531 व जेएच11सी 6528 भी बरामद किया. पुलिस ने युवकों से पूछताछ भी की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें