Giridih News :मैजिक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार दो घायल
Giridih News :चतरो-गावां मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के खरियोडीह गांव के पास मालवाहक मैजिक वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को बेहोशी का हालत में इलाज के लिए भर्ती किया गया.
चतरो -गावां मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के खरियोडीह गांव के पास मालवाहक मैजिक वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में तिलोरायडीह निवासी महेंद्र कान्दू (50) व खरियोडीह गांव के समसुद्दीन अंसारी (35) शामिल हैं. दोनों घायलों को बेहोशी हालत में उपचार के लिए बेलाटांड़ स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया.
मवेशी से टकरायी बाइक, युवक जख
्मीबगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड औरा में सड़क दुर्घटना में बांसजोड़ा निवासी बाइक सवार धर्मेंद्र दुसाध घायल हो गया. हादसे में एक मवेशी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि धनबाद से बगोदर की ओर जा रहा एक बाइक सवार अचानक सड़क पर जानवर के आ जाने से संतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है