बेंगाबाद के घुठिया खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जानकारी देते हुए बीपीओ केडी सिंह ने बताया दो समूह में प्रतियोगिता हुई. कक्षा एक से पांच के लिटिल प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय घुठिया की टीम पहले, जबकि राजकीय बुनियादी विद्यालय टीम दूसरे स्थान पर रही. अंडर 15 आयु वर्ग के बालक टीम में उच्च विद्यालय बेंगाबाद की टीम पहले, जबकि पीएमश्री उच्च विद्यालय चपुआडीह की टीम दूसरे स्थान पर रही. बालिका वर्ग में कस्तूरबा विद्यालय की खिलाड़ी पहले स्थान पर रही. इधर विजेता टीम के खिलाड़ियों को अतिथि के रूप में पहुंचे प्रमुख मीना देवी, बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू, सीओ प्रियंका प्रियदर्शी सहित अन्य ने पुरस्कृत करते हुए हौसला अफजायी.
संबंधित खबर
और खबरें