गिरिडीह शहर के एक खेल मैदान और बाद में सड़क पर शनिवार की शाम को युवाओं के दो गुटों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी. घटना में कई युवक घायल हो गये. एक युवक के कान से खून बहने लगी. जानकारी के अनुसार कुछ युवक बक्शीडीह रोड स्थित भंडारीडीह क्षेत्र के मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर खिलाड़ियों के बीच बहस शुरू हो गयी. थोड़ी ही देर में युवाओं हाथापाई होने लगी. देखते-ही-देखते मैदान रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. बैट-बल्ले से एक-दूसरे पर हमला किया गया जिससे कई युवक घायल हो गए. घटना के बाद दोनों गुट चांदनी चौक की ओर बढ़े जहां एक बार फिर मारपीट हुई. इस बार झगड़े और भी उग्र हो गया. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें