सेवानिवृत्त आर्मी जवान पीरटांड़ प्रखंड की विशनपुर पंचायत के खेताडाबर गांव के थे रहने वाले
पुणे से सामान लेकर लौट रहे थे जवानमृतक श्याम सुंदर प्रसाद सिंह (57) पीरटांड़ प्रखंड की विष्णपुर पंचायत के खेताडाबर गांव के रहने वाले थे. वहीं, घायलों में चालक कृष्णा कुमार और खलासी निलेश कुमार भी शामिल हैं, जो पुणे के रहने वाले हैं. घायल चालक कृष्णा कुमार ने बताया कि पुणे से ही सेवानिवृत्त आर्मी का जवान अपने डेरा खाली कर सामान लेकर गिरिडीह जा रहे थे. वाहन का ब्रेक फेल होने से पहले वह खड़ी गाड़ी से टकरा गया. इसमें वाहन के केबिन में बैठे रिटायर आर्मी के जवान दब गये और उनकी मौत हो गयी. खलासी का हाथ और पैर टूट गया है. उसे प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है