पचंबा थाना क्षेत्र के रानीडीह में गुरुवार को हुए एक सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज जारी है. घायलों की पहचान जंगलपुर निवासी उमेश हांसदा और सुकर हांसदा के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार दोनों किसी कार्य से जमुआ गए हुए थे और काम निपटाने के बाद बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान रानीडीह के पास अचानक हुई बारिश के कारण सड़क पर फिसलन बढ़ गई जिससे उनकी बाइक स्लीप कर गई और वे दोनों असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़े. हादसे में दोनों को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं. आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों को उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें