तीन जून से चल रहे पांच दिवसीय श्रीश्री 108 शिवशक्ति धाम प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ के तीसरे दिन गुरुवार की रात केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी पहुंचीं और पूजा अर्चना की. इस दौरान यज्ञ समिति व भाजपाइयों ने उनका भव्य स्वागत स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री ने हवन-पूजन व आरती में भाग लेकर देश में अमन, चैन व शांति की प्रार्थना की. मौके पर जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, प्रमुख राजकुमार पाठक, सांसद प्रतिनिधि रघुनाथ यादव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक,मुख्य यजमान मुखिया अमृतलाल पाठक, रामधनी राम, पुरोहित वीरेंद्र मिश्रा, राजकुमार राम, संदीप राम, रंजीत स्वर्णकार, श्याम पाठक, रंजीत स्वर्णकार समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें