एनपीएस की जगह लायी गयी यूपीएस योजना भी कर्मचारियों के हित में नहीं : उपाध्यक्ष

द्वितीय पेंशन पुनर्स्थापना दिवस को लेकर झारोटेफ का समारोह

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 12:33 AM
feature

गिरिडीह.

द्वितीय पेंशन पुनर्स्थापना दिवस को लेकर झारोटेफ ने सर जेसी बोस सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के प्रांगण में एक समारोह का आयोजन किया. मौके पर उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि हाल में एनपीएस के स्थान पर लायी गयी यूपीएस योजना भी कर्मचारियों के हित में नहीं है. हमारे लिए ओल्ड पेंशन स्कीम से अच्छा कुछ नहीं हो सकता. जिलाध्यक्ष मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि झारखंड सरकार ने हम सबको पुरानी पेंशन दी है. हमें इसे बचाकर रखना है. एनपीएस में जमा पैसा वापस कराने, शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ दिलाने समेत अन्य मांगों को लेकर झारोटेफ लगातार प्रयत्नशील है. समारोह को प्रांतीय महिला महासचिव शमा परवीन, जोनल संगठन सचिव इम्तियाज़ अहमद, प्रांतीय अंकेक्षण कार्तिक प्रसाद वर्मा समेत अन्य वक्ताओं भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव केदार प्रसाद यादव ने किया. मौके पर जिला कोषाध्यक्ष रविकांत चौधरी, लिपिक मोर्चा के प्रदेश संयोजक विकास सिन्हा, जिला संरक्षक घनश्याम गोस्वामी, संयुक्त सचिव युगल किशोर पंडित, राजेश कुमार सिंह, मिथुन राज, नौशाद शमा, उपल एशियन हेरेंज, सुधीर पासवान, बम शंकर सिंह, लाल मोहन दास, मनोज कुमार, रमेश कुमार ठाकुर, सुधीर कुमार मंडल, रेखा चौधरी, धर्मेंद्र कुमार तिवारी, रामकिंकर उपाध्याय, जितेंद्र कुमार, रणधीर कुमार राय, केसरी नंदन, अनुज कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version