भेलवाघाटी के मुखिया विकास कुमार, ग्रामीण जेम्स किस्कू, मनोहर पंडित, श्यामसुंदर सिंह, परमेश्वर पंडित, प्रकाश यादव, सिकंदर साव, गुड़िया देवी, शीला देवी, मनोज यादव, हेमलाल तुरी, राजेश राय, साजिद अंसारी, एसपी यादव, चांदो यादव समेत अन्य ने पुल का निर्माण कार्य पूरा करवाने की मांग की है. ग्रामीणों ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि शीघ्र कार्य प्रारंभ नहीं किया गया आंदोलन किया जायेगा. ग्रामीणों ने बताया कि घटना के उच्चस्तरीय जांच हुई. इसमें यह बात सामने आयी कि पिलर की नींव गीली मिट्टी पर खड़ी किये जाने के कारण 29 जून 2024 में 29 जून मॉनसून की पहली बारिश में ही पिलर टेढ़ा हो गया और गर्डर नदी में गिर गया. पुल निर्माण कार्य में लगी कंपनी ओम नमः शिवाय कंस्ट्रक्शन व सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों ने जल्द पुल का निर्माण कार्य पूरा करवाने का आश्वासन दिया गया था. संवेदक ने निजी खर्च से पुल का निर्माण पूरा करने का दावा किया गया, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद काम शुरू नहीं हो पाया. हालांकि, उक्त अवधि में संवेदक ने पिलर व नदी में गिरे गर्डर को तोड़कर हटा दिया.
संबंधित खबर
और खबरें