Giridih News :बच्चा चोर कहकर ग्रामीणों ने युवक को पीटा

Giridih News :जमुआ थाना क्षेत्र के बाटी गांव में गुरुवार देर रात एक 50 वर्षीय व्यक्ति को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर पीट गिया. हालांकि बाद में पता चला कि उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है.

By PRADEEP KUMAR | June 14, 2025 12:01 AM
an image

जमुआ थाना क्षेत्र के बाटी गांव में गुरुवार देर रात एक 50 वर्षीय व्यक्ति को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर पीट गिया. हालांकि बाद में पता चला कि उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव की एक महिला घर से बाहर निकली थी. इस दौरान एक अजनबी व्यक्ति उक्त महिला से कहने लगा कि तुम अपना बच्चा जल्दी से मुझे दे दो. महिला ने चोर -चोर कहकर अपने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर छत पर चढ़ गयी और बच्चा चोर कहकर हल्ला करने लगी. इसके बाद आस पड़ोस के लोग दौड़े तो वह व्यक्ति भागने लगा. फिर उपर टोला के ग्रामीणों ने खेदड़कर उसे पकड़ा. वे लोग उससे नाम पता पूछने लगे, तो वह कभी मनकडीहा, तो कभी जमुआ बताने लगा. इस दौरान ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी. फिर उसे जमुआ पुलिस के सुपुर्द कर दिया. इधर जमुआ पुलिस पदाधिकारी हरेंद्र सिंह ने कहा कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है. रातभर रोड पर घूमता रहता है. इसके साथ एक महिला भी रहती है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि अगर कोई अनजान व्यक्ति आपके घर के आसपास दिखाई दे तो इसकी सूचना पुलिसकर्मियों को दें. कानून को अपने हाथ में नहीं लें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version