प्रदूषण के खिलाफ एकजुट हुए ग्रामीण, बालमुकुंद स्पंज आयरन फैक्ट्री के बाहर दिया धरना, नारेबाजी

Pollution in Giridih: गिरिडीह जिले में सदर प्रखंड के चतरो में स्थित बालमुकुंद स्पंज आयरन फैक्ट्री के खिलाफ रविवार (3 मार्च) को सैकड़ों लोगों ने आंदोलन शुरू कर दिया.

By Mithilesh Jha | March 5, 2024 10:18 AM
an image

Pollution in Giridih: गिरिडीह जिले में सदर प्रखंड के चतरो में स्थित बालमुकुंद स्पंज आयरन फैक्ट्री के खिलाफ रविवार (3 मार्च) को सैकड़ों लोगों ने आंदोलन शुरू कर दिया. प्रदूषण के खिलाफ एकजुट ग्रामीणों ने बालमुकुंद स्पंज आयरन फैक्ट्री के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

बालमुकुंद स्पंज आयरन फैक्ट्री गेट के बाहर ग्रामीणों का धरना

आंदोलन में शामिल महिला-पुरुष व बच्चों ने फैक्ट्री गेट के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि बालमुकुंद स्पंज आयरन फैक्ट्री की वजह से लगातार इलाके में प्रदूषण फैल रहा है. इसके कारण चतरो, गादी श्रीरामपुर, पूर्णानगर समेत आस-पास के कई गांवों के सैकड़ों लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

ग्रामीणों का आरोप- प्रदूषण से गंभीर बीमारी की चपेट में आ रहे लोग

आंदोलन कर रहे लोगों का कहना है कि कई लोग प्रदूषण के कारण गंभीर बीमारी की चपेट में आ गए हैं. बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है. कई बार आंदोलन करने के बावजूद जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Also Read : सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल घोषित करने के विरोध में गिरिडीह में निकाला जायेगा मौन जुलूस, सौंपेंगे ज्ञापन

लोग प्रदूषण से त्रस्त, प्रशासन और जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान

ग्रामीणों ने कहा कि यही कारण है कि प्रदूषण की समस्या से त्रस्त होने के बाद आज पूरे गांव के लोग फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उनका यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक जिला प्रशासन या स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रदूषण की रोकथाम की कोई उचित पहल नहीं की जाती.

धरना-प्रदर्शन करने पर ग्रामीणों पर झूठे केस दर्ज करवाती है कंपनी

ग्रामीणों का आरोप है कि जब भी वे लोग धरना-प्रदर्शन पर बैठते हैं, तो प्रबंधक के द्वारा ग्रामीणों के खिलाफ झूठे आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी जाती है. इससे ग्रामीण परेशान होते हैं.

Also Read : गिरिडीह : सांसदों के निलंबन के खिलाफ इंडिया गठबंधन का धरना-प्रदर्शन आज

हाथों में तख्तियां लेकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे ग्रामीण

उधर, फैक्ट्री के बाहर सैकड़ों ग्रामीणों के द्वारा आंदोलन किए जाने की सूचना मिलने के बाद बीडीओ गणेश रजक, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हैं. आंदोलन कर रहे सभी ग्रामीण अपने-अपने हाथों में तख्तियां लेकर फैक्ट्री प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

Table of Contents

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version