सरिया नगर पंचायत स्थित दुर्गाबाड़ी केस्टो काली मंदिर में शनिवार को बांग्ला समाज ने मां विपदतारिणी की पूजा की. इसमें 13 तरह के फूल, फल, नैवेद्य, पान पत्ते, मिठाइयां आदि से पूजा की गयी. सभी श्रद्धालुओं ने अपनी कलाई में 13 धागों में तेरह गांठ लगाकर 13 दूर्वा के साथ उसे अपनी कलाई पर बांधा. समाज के प्रभाषीश कुंडू ने बताया कि बंगाली समाज प्रत्येक वर्ष आषाढ़ महीने में मां दुर्गा के रूप विपदतारिणी की पूजा धूमधाम से करता है. यह एक महत्वपूर्ण त्योहार है. पूजा परिवार में सुख-शांति व सुरक्षा के लिए की जाती है. मां दुर्गा सभी विपत्तियों से बचाती हैं. पूजा के मुख्य पुजारी सोमेन मुखर्जी थे. मौके पर अमित मुखर्जी, शुभाशीष कुंडू, सीमा कुंडू, पूजा पाल, अहोना कुंडू, अभिक कुंडू, सुजाता डे, विपुल दास, सम्राट दास, ऋषभ चौधरी, कविता चौधरी, सचिन सिंह, रतन बर्मन, गीता बर्मन, सुमन देवी, चैताली मुखर्जी, आभा मुखर्जी, शोभा मुखर्जी, अंकुर मुखर्जी समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें