Giridih News: ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति की पाइप का वॉल्व खुलने से दुकान व घर में घुसा पानी

Giridih News: दुाकन मालिक ने बताया कि करीब दो से तीन लाख रुपये के कपड़े भीगकर बर्बाद हो गये. दुकान मालिक विजय साव का कहना है कि विभाग की लापरवाही से पानी मेरे दुकान में घुस गया जिससे मुझे आर्थिक नुकसान हुआ है. इसके साथ ही मेरे दुकान के पीछे घर के कमरे में भी पानी प्रवेश कर गया जिससे घर के कमरो में रखे कई समानों को नुकसान पहुंचा है.

By MAYANK TIWARI | July 27, 2025 12:29 AM
an image

ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति द्वारा संचालित होने वाली पेयजल बगोदर बाजार में बीते दो दिनों से बंद थी. इससे पूर्व बगोदर नेहरू चौक के समीप मस्जिद रोड में बाधित पेयजल को दुरुस्त करने के लिए पाइप लाइन की मरम्मत हेतु गड्ढे की खुदाई की गयी थी. अचानक पानी सप्लाई होने पर पाइपलाइन का ढक्कन पानी का दबाव नहीं झेल सका, इससे विजय साव के कपड़े की दुकान और एक घर में पानी घुसने लगा. देखते ही देखते दुकान और घर में पानी भर गया. दुाकन मालिक ने बताया कि जब पाइपलाइन की मरम्मत के लिए गड्ढे की खुदाई किया था तो उसे चालू करने से पहले जांच करनी चाहिए थी. लेकिन विभाग ने अचानक सप्लाई शुरू कर दी. इससे गड्ढे में पाइपलाइन पर दबाव पड़ने पर पाइप खुल गयी. सूचना मिलते ही बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, प्रमुख आशा राज, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष बोर्डर, पूर्व जिप सदस्य मनोज पांडेय, पेयजल स्वच्छता समिति के बब्लू राणा, पूर्व मुखिया लक्ष्मण महतो पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया. इसे लेकर भुक्तभोगी दुकानदार विजय साव ने बगोदर-सरिया अनुमंडल पदाधिकारी, बगोदर बीडीओ, पेयजल स्वच्छता विभाग को आवेदन देकर दुकान और घर में पानी घुसने से हुई आर्थिक क्षति का मुआवजा की मांग की है. प्रमुख आशा राज ने कहा कि विभाग और संचालन समिति की लापरवाही है. नुकसान पीड़ित दुकानदार को हुआ है. उसकी क्षतिपूर्ति मिलनी चाहिए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version