Giridih News : पुलिया को जाम करने से जलजमाव, लोगों का आवागमन हुआ मुश्किल

Giridih News : गिरिडीह-जामताड़ा स्टेट हाईवे पर डीएवी स्कूल के पुलिया के ऊपर हो रहा है जल जमाव

By OM PRAKASH RAWANI | July 29, 2025 10:40 PM
an image

Giridih News : गिरिडीह-जामताड़ा स्टेट हाईवे पर डीएवी स्कूल के नजदीक एक पुरानी पुलिया के बहाव का रास्ता जाम कर देने के कारण बारिश से भारी जल-जमाव हो रहा है. इसके चलते न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन सहित सिरसिया, पतारी, गादी, महदैया, जंगलपुर, सुईयाटांड़, जमुनियाटांड, शहरपुरा आदि गांवों में लोगों का आवागमन मुश्किल हो रहा है. हालत यह है कि पैदल, बाइक या वाहनों तक का जाना मुश्किल हो गया है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति को देखते हुए बेंगाबाद के पूर्व जिप सदस्य एवं ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने गिरिडीह के प्रभारी अंचल अधिकारी से फोन पर बात की और आवश्यक कार्रवाई का आग्रह किया है. इस बाबत श्री यादव ने कहा कि स्टेट हाईवे पर बनी यह पुलिया बहुत पुरानी है और सिरसिया काली मंडा क्षेत्र के बारिश के पानी का बहाव इसी से होता है. लेकिन पुलिया के बहाव को अवरुद्ध करने से लोग परेशान हैं. प्रशासन को तुरंत इस पर कार्रवाई कर लोगों की परेशानी दूर करनी चाहिए. श्री यादव ने बताया कि नगर निगम प्रशासन को भी इसकी लिखित शिकायत की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version