डुमरी प्रखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण इसरी व्यवसायी मंडी और बिहार माइंस में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बिहार माइंस परिसर और आसपास में यह स्थिति उत्पन्न हुई है. इससे न सिर्फ व्यवसायी, बल्कि आमलोग को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. खासकर व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. खरीदारों की आवाजाही कम हो गई है. दुकानदारों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण दुकान और प्रतिष्ठान के बाहर जल जमाव होने से आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें