विद्यालय परिसर में बेकार पड़े हैं खेल उपकरणसरिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित मॉडल मध्य विद्यालय सरिया (बालक) परिसर में बरसात का पानी जमा होने से विद्यालय के बच्चे सहित शिक्षकों को भी काफी परेशानी हो रही है. पानी निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण पूरे बरसात विद्यालय परिसर का यही हाल रहता है. अत्यधिक वर्षा के कारण परिसर तालाब का रूप ले लेता है. बारिश थमने पर पानी से बदबू आने लगती है. वहीं, मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है. बीमारियों के फैलने का डर भी सताने लगता है. वहीं, विद्यालय परिसर में बच्चों के खेलने तथा मनोरंजन के लिए लगाये गये झूले, स्किपिंग, स्लीपिंग झूला समेत अन्य खेल सामग्री जल जमाव के कारण बेकार पड़े हुए हैं. बच्चों को खेलकूद से वंचित रहना पड़ रहा है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक भगवत दास ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय में कक्षा एक आठ तक 335 छात्र नामांकित हैं. इन बच्चों के लिए 10 कमरे में कक्षाएं लगती हैं, परंतु शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाती है. इन दिनों विद्यालय परिसर में बरसात का पानी जमा हो गया है, जिससे शिक्षक व बच्चों को परेशानी हो रही है. जल जमाव के बीच विभाग द्वारा मनोरंजन के संसाधन बेकार पड़े हैं.
संबंधित खबर
और खबरें