थाना में दिए आवेदन में बघाडीह की अफसाना खातुन (पति स्व आजाद अंसारी) ने कहा है कि उन्होंने इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक में एक खाता खुलवाया है. खाते में बभनडीहा गांव के समबूल फैजानी ने फर्जी तरीके से अपने मोबाइल नंबर को जोड़कर फोन पे बना लिया, और फर्जी तरीके से उसके खाते से जमा र 42,479 एवं तीन हजार रुपए पेंशन का कुल 45479 रुपए निकाल लिया.
संबंधित खबर
और खबरें