अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुई महिला ने इलाज के दौरान रविवार की सुबह धनबाद के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर परिजन शाम में बेंगाबाद चौक स्थित अपने घर पहुंचे. मामला बेंगाबाद चौक का है. बताया जाता है कि आशा देवी (60) बुधवार की सुबह चार बजे माॅर्निंंग वाॅक के लिए निकली थी. सड़क पर कुछ दूर जाते ही अज्ञात वाहन उसे जोरदार ठोकर मारकर फरार हो गया. इस घटना में आशा देवी के दोनों पैर बुरी तरह से कुचल गया था. जानकारी के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए गिरिडीह के बाद धनबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया. मृतका के पुत्र पप्पू राम ने बताया कि इलाज के बाद भी उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं होता देख चिकित्सकों ने दोनों पैर को काट दिया. इधर, रविवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया. बताया कि ठोकर मारनेवाले वाहन का कोई पता नहीं चल पाया है. शव के अंतिम संस्कार के बाद बेंगाबाद पुलिस से इसकी जांच-पड़ताल कर कार्रवाई करने की मांग की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें