Giridih News :महिला ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगा दर्ज करायी प्राथमिकी

Giridih News :गावां थाना क्षेत्र स्थित उपरैली कहुवाई निवासी मुद्रिका देवी पिता विजय साव ने गावां थाना में आवेदन देकर अपने पति समेत अन्य सात लोगों पर दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करवायी है.

By PRADEEP KUMAR | May 24, 2025 11:05 PM
an image

गावां थाना क्षेत्र स्थित उपरैली कहुवाई निवासी मुद्रिका देवी पिता विजय साव ने गावां थाना में आवेदन देकर अपने पति समेत अन्य सात लोगों पर दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करवायी है. महिला का कहना है कि वर्ष 2018 में डडकोल निवासी मुन्ना साव पिता अर्जुन साव के साथ हिंदू रीति-रिवाज से इसका विवाह हुआ था. शादी के समय मेरे पिता ने पांच लाख नगद एक बाइक सोने चांदी के जेवरात बर्तन आदि दिये थे. शादी के बाद मुझे एक पुत्र व एक पुत्री भी हुई. तीन वर्षों बाद मेरा पति मुन्ना साव, भैसुर मुकेश साव, देवर टुनटुन कुमार, ससुर अर्जुन साव, सास गीता देवी, ननद रेखा देवी व ननदोशी अर्जुन मंडल मायके से ढाई लाख रुपये लाने का दबाव मुझपर बनाने लगे. वहीं बात बात में गाली गलौज मारपीट कर घर से निकाल दिया. लगभग 10 महीने से हम अपने मायके में रह रहे है. इधर सूचना मिली कि मेरे पति ने झारखंडी धाम जाकर एक युवती से दूसरा विवाह कर लिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि मामले में महिला के बयान पर गावां थाना में कांड संख्या 62/25 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version