Giridih News :रास्ते में ट्रैक्टर खड़ा करने के विवाद, फरसा मार महिला को किया लहूलुहान

Giridih News :रास्ते में ट्रैक्टर खड़ा करने के विवाद में कुछ लोगों ने जान से मार देने की नीयत से फरसे से मारकर 65 वर्षीय महिला को घायल कर दिया. महिला को परिजन अस्पताल लेकर गये.

By PRADEEP KUMAR | May 28, 2025 11:21 PM
an image

रास्ते में ट्रैक्टर खड़ा करने के विवाद में कुछ लोगों ने जान से मार देने की नीयत से फरसे से मारकर 65 वर्षीय महिला को घायल कर दिया. घटना भेलवघाटी थाना क्षेत्र के बेलाकोला गांव की है. घटना में घायल महिला इंद्रवतिया देवी, पति विशुन यादव को बेहोशी हालत में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहां पर उपचार के बाद उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया. इंद्रवतिया देवी के पुत्र मुकेश यादव ने बताया कि सोमवार की रात में रास्ते में ट्रैक्टर खड़ा करने को लेकर गोतिया से विवाद हुआ था.

गांव के लोगों ने दी थी धमकी

इसमें गांव के ही फूलदेव यादव, सेवा यादव, तोतो यादव, दामोदर यादव, भूपाल यादव, हरि यादव द्वारा अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी थी. बुधवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे मेरी मां गांव के सहदेव यादव के घर रिश्तेदारी की बात करने गयी थी. वहां से वह वापस घर लौट रही थी. इसी दरम्यान रास्ते में घात लगाकर बैठे फूलदेव यादव व अन्य आरोपियों ने फरसा से मारकर उसे घायल कर दिया. मुकेश यादव के मुताबिक आरोपी फरसा से गर्दन पर वार करना चाहते थे, लेकिन निशाना चूक जाने से वार गर्दन से नीचे कंधे में लगा. फरसा लगने के बाद तेजी से खून बहने लगा. बताया कि घटना के समय घर में परिवार के एक भी सदस्य मौजूद नहीं थे. सूचना मिलने के बाद सभी ने गांव में पहुंचकर घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. इधर घटना की सूचना पर भेलवघाटी थाना के एएसआई धर्मेंद्र सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version