आवेदन में लापता नवविवाहिता के पिता ने बताया कि दो मई को उनकी पुत्री घरेलू सामान खरीदने गावां मोड़ डोरंडा गयी थी. लौटकर नहीं आयी. बताया कि दो मई से लगातार अपने रिश्तेदारों तथा पहचान के लोगों के घरों में जाकर खोजबीन की तथा अपने लोगों से पता करने का प्रयास किया, पर कहीं पता नहीं चला.
पति से बोली : आप नाश्ता करिए, मैं सामान लेकर आती हूं, पर नहीं लौटी, 29 मार्च को ही हुई थी शादी
संबंधित खबर
और खबरें