इनर व्हील क्लब गिरिडीह सनशाइन की जनरल बॉडी मीटिंगइनर व्हील क्लब गिरिडीह सनशाइन की जनरल बॉडी मीटिंग शुक्रवार को हुई. यह आयोजन डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अलोकनंदा बक्शी के मार्गदर्शन में हुआ. सदस्यों ने भारत की विविध और समृद्ध वस्त्र परंपरा के अनुरूप कपड़े पहने. सदस्यों ने कलमकारी, कांथा वर्क, क्रेप सिल्क, लहरिया, इकट, चिकनकारी, मटका सिल्क, बोरली आर्ट, झारखंड प्रिंट और अन्य पारंपरिक वस्त्र पहने और इसकी उत्पत्ति, महत्व व सांस्कृतिक विशेषताओं के बारे में जानकारी साझा की. कार्यक्रम ना केवल भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाला था, बल्कि सभी सदस्यों के लिए शिक्षाप्रद भी रहा. कार्यक्रम में भारतीय वस्त्रों पर आधारित ‘वर्ड सर्च पजल गेम’ का भी आयोजन किया गया. इसके तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. संचालन क्लब की अध्यक्ष सोनाली तरवे ने किया. कार्यक्रम में सचिव राखी झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष स्मृति आनंद, उपाध्यक्ष कविता राजगढ़िया, आइपीपी सुमन गौरीसरिया समेत सदस्य तनुजा भूषण, शशि जैन, रीता सहाय, उषा डोकानिया, माला जलान, रिया अग्रवाल, नमिता जमुआर, सुनीता बर्णवाल आदि मौजूद थीं.
संबंधित खबर
और खबरें