Giridih News: मोंगिया स्कूल में योग यज्ञ, पंचकर्म, षष्टकर्म व प्राकृतिक चिकित्सा शिविर संपन्न
Giridih News: पतंजलि परिवार ने मोंगिया स्कूल महतोडीह में एक जून से चल रहे छह दिवसीय आवासीय योग यज्ञ, पंचकर्म, षष्टकर्म और प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का समापन शुक्रवार को पूजन-हवन के साथ हुआ. महामृत्युंजय एवं गायत्री मंत्रों के साथ हरिद्वार से आये बाबा रामदेव के शिष्य योगगुरु स्वामी नरेंद्र देव ने हवन कराया. छह दिनों तक योग, पंचकर्म, षष्टकर्म की जानकारी दी गयी.
By MAYANK TIWARI | June 6, 2025 10:47 PM
आयुर्वेद चिकित्सक डॉ सूर्यप्रकाश वैष्णव, नेचुरोपैथी चिकित्सक डॉ दिव्यांशी खंडेलवाल ने स्वास्थ्य लाभ लेने वालों की चिकित्सा की. पंचकर्म चिकित्सा में मोंगिया स्टील के चेयरमैन गुणवंत सिंह मोंगिया, श्री दुर्गा माता शिशु विद्या मंदिर के सचिव तुलो राणा, पुष्पा शक्ति, प्रभाकर कुमार, मंजीत सिंह, प्रभात खेतान, पिंकी खेतान, अंजू अग्रवाल, पूनम अग्रवाल सहित 55 लोग शामिल थे. समापन समारोह में हवन के बाद गुणवंत सिंह मोंगिया ने स्वामी नरेंद्र देव को सम्मानित किया.
इन लोगों को किया गया सम्मानित
मोंगिया स्कूल के प्रबंधक सह प्रिंसिपल पुनीत कौर, शिविर के मुख्य कोऑर्डिनेटर आचार्य सूर्यप्रकाश, सह कोऑर्डिनेटर सूरज मंडल, रामपुकार, ऋतिक कुमार राणा, नीरज कुमार, मदन महतो, खगेंद्र महतो, तीकेश पटेल, रूबी हथठेल, काजल हथठेल, रत्ना रजक, सुनयना कुमारी, प्रियंका कुमारी, रचना मेहता को सम्मानित किया गया. सम्मान गुणवंत सिंह मोंगिया, पतंजलि के जिला प्रभारी नवीनकांत सिंह, संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार आदि दिया. धन्यवाद ज्ञापन भूपेंद्र सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .