
ठाकुरगंगटी प्रखंड के सभागार भवन में बुधवार को सेविकाओं की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह बीडीओ विजय कुमार मंडल ने की. बैठक के दौरान बीडीओ ने सभी सेविकाओं से केंद्र संचालन, पोषाहार वितरण और बच्चों की उपस्थिति संबंधी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को निर्धारित समय पर खोला जाये और सेविकाएं नियमित रूप से उपस्थित रहें. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति बनी रहे. उन्होंने जानकारी दिया कि जून माह में केंद्रों का संचालन सुबह 7 बजे से 11 बजे तक, जबकि जुलाई से सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा. ठाकुरगंगटी प्रखंड में कुल 146 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. बीडीओ ने सभी केंद्रों की स्थिति की रिपोर्ट कार्यालय में प्रस्तुत करने को कहा, ताकि जहां कमी है, वहां सुधार किया जा सके. बैठक में गृह भ्रमण और अन्य क्षेत्रीय कार्यों की रिपोर्टिंग पर भी बल दिया गया. बीडीओ ने पोषाहार से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से लिया. उन्होंने बताया कि कुछ केंद्रों से ऐसी रिपोर्ट प्राप्त हुई है कि चावल की आपूर्ति बाधित होने के कारण बच्चों का भोजन बंद है. उन्होंने इस पर जांच कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. बैठक में महिला पर्यवेक्षिका तृप्ति कुमारी, मंजू कुमारी, सेविका अनीता देवी, नीलम देवी, कविता देवी, शीला कुमारी, कल्पना कुमारी, उषा देवी समेत अन्य सेविकाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है