Home झारखण्ड सिमडेगा विधायक ने मंत्री से की पुल निर्माण की मांग

विधायक ने मंत्री से की पुल निर्माण की मांग

0
विधायक ने मंत्री से की पुल निर्माण की मांग

बानो. तोरपा विस क्षेत्र के क्षतिग्रस्त पुल की शीघ्र पुनर्निर्माण के लिए विधायक सुदीप गुड़िया ने ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह से मुलाकात की. उन्होंने खूंटी-कोलेबिरा मुख्य मार्ग में पेलौल स्थित तजना नदी व कामडारा-बानो मुख्य मार्ग में बानो स्थित सोय नाला पर क्षतिग्रस्त पुल की स्थिति से अवगत कराया. बताया कि अधिक बारिश के कारण उक्त पुल टूट कर गिर गया है. इस कारण क्षेत्र के दर्जनों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय कट गया है. इसके अलावा बाबाधाम जैसे धार्मिक स्थल को जाने के लिए लाखों कांवरियों का आना-जाना इस मार्ग से होता है. पुल टूटने के कारण कांवरियों को यात्रा में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने बानो स्थित सोय नाले पर बने पुल के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों, विद्यार्थियों, आपातकालीन सेवाओं तथा वाहनों के आवागमन में आ रही परेशानी पर चर्चा की. श्री गुड़िया ने मंत्री को मांग पत्र देते हुए दोनों पुलों के पुनर्निमाण के लिए यथाशीघ्र तकनीकी टीम भेज कर स्थल का निरीक्षण कराते हुए प्राथमिकता के आधार पर वैकल्पिक व्यवस्था करने मांग की.

विभिन्न पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा

ठेठईटांगर. महिला संकुल संगठन अंतर्गत कार्यान्वित झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, जेएसएलपीएस की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गयी. बीपीएम संदीप कुमार ने बताया कि संकुल संगठन के लिए एमआइएस ऑपरेटर के लिए एक पद, सीएलएफ मैनेजर के लिए एक पद, एफएल सीआरपी के लिए छह पद, आरपी के लिए एक पद, सेतु दीदी के लिए एक पद, नवजीवन सखी के लिए चार पद, बैंक सखी के लिए एक पद के लिए लिखित परीक्षा ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version