Home झारखण्ड गोड्डा गोड्डा सदर प्रखंड में 600 किसानों के बीच मकई बीज का वितरण

गोड्डा सदर प्रखंड में 600 किसानों के बीच मकई बीज का वितरण

0
गोड्डा सदर प्रखंड में 600 किसानों के बीच मकई बीज का वितरण

गोड्डा सदर प्रखंड क्षेत्र के किसानों को बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत खरीफ मौसम में मकई की खेती को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुफ्त बीज का वितरण किया गया. बीज वितरण का यह कार्य प्रखंड एग्री क्लिनिक की ओर से संचालित किया गया. प्रखंड एग्री क्लिनिक के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शशि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत कुल लगभग 600 किसानों को मकई का बीज उपलब्ध कराया जाना है. इसके लिए पहले से किसानों को सूचना दी गयी थी, जिसके बाद बड़ी संख्या में किसान बीज लेने के लिए एग्री क्लिनिक केंद्र पहुंचे. उन्होंने बताया कि यह पहल किसानों की आय बढ़ाने और क्षेत्र में फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिए की जा रही है. किसान खरीफ सीजन में इस बीज का उपयोग कर बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं. बीज वितरण कार्यक्रम में अनुराग कुमार, लल्लू कुमार समेत कई अन्य कर्मी भी उपस्थित थे, जिन्होंने समन्वय बनाकर किसानों के बीच बीज वितरण सुनिश्चित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version