लालगंज नगर. एक ही ट्रैक्टर को ट्रैक्टर मालिक ने दो अलग-अलग नाम से बेच दिया. इसके बाद एक खरीदार पर ट्रैक्टर चोरी का फर्जी मामला लालगंज थाना में दर्ज करा दिया. दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को दूसरे खरीदार के यहां से बरामद भी कर लिया. मगर इसी बीच पुलिस के अनुसंधान में फर्जीवाड़े की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ट्रैक्टर मालिक की खोज में जुट गयी. इसी बीच आरोपित ट्रैक्टर मालिक किसी दूसरे मामले में प्राथमिकी करने पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने फर्जी केस करने के आरोप में इन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के युसुफपुर गांव निवासी राजेश्वर साह का लड़का अखिलेश कुमार और मुकेश कुमार मिलकर अपने ट्रैक्टर को बेचने के लिए एक ही दिन दो ग्राहकों को बुलाया. सबसे पहले बलिगांव थाना क्षेत्र के प्यारेपुर सेंसारी निवासी रामानंदन सिंह का बेटा शंकर कुमार ट्रैक्टर खरीदने पहुंचा. इससे बात तय भी हो गयी और एडवांस में ट्रैक्टर मालिक ने कुछ रुपया भी ले लिया. लेकिन ट्रैक्टर पर लोन का किश्त जमा करने के बाद ट्रैक्टर ले जाने की शर्त रखा गयी. जिसके बाद पहले ग्राहक के रूप में पहुंचा शंकर कुमार चला गया. उसके जाने के बाद दूसरे ग्राहक को बुलाया गया. दूसरे ग्राहक के रूप में चौटाही बगहा थाना के बैरागी गांव निवासी नर्सिंग यादव का लड़का विकास यादव आया. उससे भी ट्रैक्टर बेचने के लिए एक रकम तय कर लिया गया. विकास यादव ने तय पैसे में से ज्यादा पैसा उसी वक्त ट्रैक्टर मालिक को दे दिया और शेष पैसे के लिए समय मांग लिया. जिसके बाद वह ट्रैक्टर लेकर बगहा चला गया. लेकिन कुछ दिन बीतने के बाद ट्रैक्टर मालिक ने विकास यादव पर ट्रैक्टर चोरी कर लिए जाने का मामला दर्ज करा दिया. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस बगहा से ट्रैक्टर भी बरामद कर ली, लेकिन इस केस में नया मोड़ तब सामने आया, जब पुलिस अनुसंधान के दौरान पुलिस को यह पता चला कि यह ट्रैक्टर चोरी नहीं हुआ बल्कि ट्रैक्टर मालिक ने ही ट्रैक्टर बेचने के नाम पर दो लोगों के साथ धोखाधड़ी की है. जिसके बाद से पुलिस ट्रैक्टर मालिकों की तलाश में थी. इसी बीच आरोपित ट्रैक्टर मालिक अखिलेश कुमार और मुकेश कुमार महुआ थाना क्षेत्र के कुछ लोगों पर रुपये लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी करने लालगंज थाना पहुंचे, लेकिन पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें