Home झारखण्ड गोड्डा चोरी के दो मामलों में पुलिस ने तीन आरोपियों को भेजा जेल

चोरी के दो मामलों में पुलिस ने तीन आरोपियों को भेजा जेल

0
चोरी के दो मामलों में पुलिस ने तीन आरोपियों को भेजा जेल

प्रतिनिधि,मेहरमा मेहरमा थाना क्षेत्र के कसबा गांव में घर का ताला तोड़कर कर चोरी करने के मामले में मेहरमा थाने की पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर ने बताया कि मेहरमा थाना क्षेत्र के कसबा निवासी 25 वर्षीय आशुतोष मिश्रा, अमजोरा पिरोजपुर निवासी 34 वर्षीय अमित कुमार दास व पिरोजपुर निवासी 29 वर्षीय सूरज रविदास को जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि कसबा निवासी विभाषचंद्र मिश्रा व कसबा के ही प्रेमचंद्र मिश्रा के घर का ताला तोड़कर आरोपियों ने चोरी कर ली थी. कसबा निवासी प्रभाषचंद्र मिश्रा के लिखित बयान पर कांड संख्या 62/25 दर्ज किया गया था. प्रेमचंद्र मिश्रा के आवेदन पर कांड संख्यां 100/25 दर्ज किया गया था. दोनों मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गयी थी. गुप्त सूचना पर आशुतोष मिश्रा के घर पर छापेमारी की गयी, उसके घर से चोरी की दो बैटरी, कांसे की कटोरी, ट्रक का लोहा, सीलिंग फैन, लोहा का टुलू पंप, दीवार घड़ी व कांसे का थाली बरामद किया गया. आरोपित आशुतोष मिश्रा की निशानदेही पर पिरोजपुर के अन्य दो सम्मिलित आरोपित को पकड़ा गया. सभी आरोपित को पुलिस की देखरेख में जेल भेज दिया गया. छापेमारी टीम में एसआइ सत्यदीप, जुगनू महथा, एएसआइ सहदेव प्रसाद, मनोज कुमार रंजन, हवलदार अजय रजक, बाल्मीकि कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version