
कोढ़ा रौतारा थाना क्षेत्र के चनैन धार में जबरन मखाना फसल निकालने का एक मामला सामने आया है. सादलपुर कला निवासी जाबिर ने रौतारा थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि संजय महालदार, सोनू कुमार, चंदन कुमार, चांदनी देवी, पूनम कुमारी, दिलीप महालदार, मनीष महालदार समेत 8 से 10 अन्य लोग मिलकर जबरन उनके लीज लिए गए खेत से मखाना निकाल रहे थे. जाबिर ने इसका विरोध किया तो संजय महालदार ने कथित तौर पर कहा कि, तुमसे एक लाख रुपये रंगदारी मांगी गई थी जो नहीं देने के कारण तुम्हारे खेत से मखाना निकाला जा रहा है. जाबिर ने आवेदन में कहा, 5 वर्षों से चनैन धार में स्थित रमेली निवासी मनीष सिंह के खेत को लीज पर लेकर मखाना की खेती कर रहे हैं. जब जमीन मालिक मनीष सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने भी पुष्टि की कि उक्त जमीन पिछले पांच वर्षों से जाबिर को लीज पर दी है. उन्होंने यह भी कहा कि उपरोक्त सभी व्यक्ति मनबढ़ प्रवृत्ति के हैं. जाबिर को हमेशा किसी न किसी रूप में प्रताड़ित करते रहते हैं. रौतारा थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि उन्हें इस मामले की लिखित शिकायत प्राप्त हो चुकी है. जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है